
नगर निगम में अब ‘घर बैठे वेतन’ का दौर खत्म होने जा रहा है। बुधवार से निगम प्रशासन ने सेंट्रलाइज अटेंडेंस सिस्टम लागू कर दिया है। इसके तहत सभी कर्मचारियों को अब रोजाना दफ्तर में आकर अपनी उपस्थिति दर्ज करनी होगी।लंबे समय से यह शिकायतें मिल रही थीं कि कई निगम कर्मचारी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के निजी बंगलों पर ‘चाकरी’ कर रहे हैं,

जबकि कुछ कर्मचारी बिना दफ्तर आए ही हर महीने वेतन उठा रहे हैं। नए सिस्टम के तहत अब ऐसे कर्मचारियों की पोल खुल जाएगी।निगम प्रशासन ने सभी जोनल ऑफिसों और मुख्यालय में बायोमैट्रिक और डिजिटल अटेंडेंस मशीनें लगवाई हैं। हर कर्मचारी की एंट्री और एग्जिट टाइम अब ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा।

उच्च अधिकारी सीधे पोर्टल से यह देख सकेंगे कि कौन कर्मचारी किस समय आया और गया।अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से अनुशासन और जवाबदेही दोनों बढ़ेंगी। अब कोई भी कर्मचारी बिना अटेंडेंस लगाए काम पर अनुपस्थित नहीं रह सकेगा। साथ ही, जिन कर्मचारियों की ड्यूटी फील्ड में है, उन्हें मोबाइल ऐप के जरिए लोकेशन-आधारित उपस्थिति देनी होगी।नगर निगम ने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई कर्मचारी बिना उपस्थिति के वेतन पाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।यह कदम साफ-सुथरे और जवाबदेह प्रशासन की दिशा में एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है।
Reported By – Jatin Sisodiya