
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईएसआईएस मॉड्यूल के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक की गिरफ्तार मध्य प्रदेश के भोपाल से हुई है। जानकारी के मुताबिक ये दोनों ही दिल्ली में एक बड़ा धमाका करने की साजिश रच रहे थे। दिल्ली के सबसे भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र इनके टारगेट पर थे।

अदनान उर्फ अबु मुहारिफ उम्र 20 साल को दिल्ली से और अदनान खान उर्फ अबु मोहम्मद 21 साल को भोपाल से पकड़ा है। भोपाल के अदनान को यूपी एटीएस पहले भी पकड़ चुकी है, इसने 2024 में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई कर रहे जज को मारने की धमकी दी थी।
ये आईईडी धमाका करने की साजिश रच रहे थे और इन्होंने ने दिल्ली में कुछ स्थानों की रेकी भी की थी। दोनों के पास से बम का टाइमर सेट करने के लिए घड़ी, लैपटाप में बम बनाने के वीडियो। आईएसआईएस का झंडा, उसकी ड्रेस भी मिली है। इसके साथ ही एक स्थान की फोटो भी मिली है, जहां पर ये धमाका करने की तैयारी में थे।
भोपाल के करोंद क्षेत्र से दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अदनान को दीपावली पहले गिरफ्तार किया था। वह सीए की तैयारी भी कर रहा था और आईएसआईएस का समर्थन करे वाले एक वॉट्सएप ग्रुप में सक्रिय था। जानकारी के मुताबिक पहले इसका परिवार अशोका गार्डन इलाके में रहता था, कुछ दिन पहले ही यह करोंद में शिफ्ट हुए थे।

यह सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली में बैठे अपने साथी से जुड़ा हुआ था। पुलिस ने दिल्ली ने पहले एक आतंकी को पकड़ा था, जब उसके सोशल मीडिया अकाउंट खंगाले गए तो भोपाल में इसके दूसरे साथी का पता चला।दोनों के पास से संदिग्ध सामान भी बरामद किया गया है। इसके साथ ही इन आतंकियों के द्वारा आत्मघाती हमले की ट्रेनिंग लेने की जानकारी भी सामने आ रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल अब इनसे पूछताछ कर यह जानकारी जुटा रही है कि इनके साथ और कौन-कौन जुड़ा हुआ है।
भोपाल से पहले भी गिरफ्तार हो चुके हैं आतंकी
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से इसके पहले भी बांग्लादेशी आतंकी संगठन से जुड़े लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। ये युवाओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें भड़काते थे। प्रदेश का मालवा प्रांत सिमी का गढ़ रहा है, यहां से सबसे ज्यादा इनके सदस्यों की गिरफ्तारी भी हुई है।
