मोदी सरकार ने देश को दिवाली का बड़ा तोहफ़ा दिया है। जी हां, सरकार ने जीएसटी दरों में अहम बदलाव करते हुए 35 ज़रूरी वस्तुओं को टैक्स फ्री कर दिया है। इसका सीधा फायदा आम जनता को मिलेगा।नई दरों के मुताबिक, दाल, चावल, गेहूं, आटा, दूध, पनीर जैसी रोजमर्रा की ज़रूरी चीज़ों पर अब जीएसटी शून्य होगा। इसके साथ ही हैंडपंप, ट्रैक्टर के पार्ट्स, और किसानों के लिए ज़रूरी कई उपकरणों को भी टैक्स फ्री किया गया है।

सरकार का कहना है कि इन बदलावों से महंगाई पर काबू पाने में मदद मिलेगी और लोगों की जेब पर बोझ कम होगा।इसके अलावा, एलईडी बल्ब, सोलर पैनल और छोटे बिजनेस के लिए ज़रूरी कई इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट्स पर भी जीएसटी घटाकर 5% कर दिया गया है।

विशेषज्ञों का मानना है कि ये फैसला त्योहारी सीजन में मांग को बढ़ावा देगा और बाजार में रौनक लौटाएगा।तो ये दिवाली न सिर्फ रोशनी लेकर आ रही है, बल्कि राहत भी।”
Reported By – Jatin Sisodiya