
भोपाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। विजयदशमी के दिन जहां शाम को जगह-जगह रावण दहन की परंपरा निभाई जाती है, वहीं राजधानी के बाग मुगालिया इलाके में मंगलवार सुबह ही रावण का पुतला जल गया। बताया जा रहा है कि सुबह करीब 6 बजे कुछ अज्ञात युवक कार से आए और रावण के पुतले में आग लगाकर मौके से फरार हो गए।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में दशहरा उत्सव की तैयारियां चल रही थीं और शाम को धूमधाम से रावण दहन किया जाना था। लेकिन सुबह ही अज्ञात लोगों ने पुतला जलाकर पूरे कार्यक्रम को बिगाड़ दिया। घटना के बाद आसपास के लोग हैरान रह गए और देखते ही देखते वहां भीड़ जुट गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। यह भी संभावना जताई जा रही है कि या तो यह किसी की शरारत हो सकती है या फिर पूर्वनियोजित साजिश। फिलहाल इलाके में लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आयोजक समिति ने इस हरकत पर नाराजगी जताई है और शाम को दोबारा नया पुतला तैयार कर दहन करने का ऐलान किया है।

भोपाल जैसे बड़े शहर में दशहरे की सुबह ऐसी घटना होना कई सवाल खड़े करता है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय गवाहों की मदद से उन युवकों की तलाश कर रही है।
Reported By – Jatin Sisodiya