
ये पंक्तियाँ… आज असम के प्यारे सिंगर जुबीन गर्ग की कहानी पर एकदम सटीक बैठती हैं।
जिस इंसान ने अपनों पर भरोसा किया… उसी भरोसे ने उसे मौत के करीब पहुँचा दिया।
और अब… पुलिस की जांच में सामने आया है वो सच, जिसने सबको हिला कर रख दिया है।

असम पुलिस ने जुबीन के चचेरे भाई संदीपन गर्ग को गिरफ्तार किया है…
जो हादसे के वक्त सिंगापुर में जुबीन के साथ ही थे।
संदीपन पर गैरइरादतन हत्या और षडयंत्र के गंभीर आरोप लगे हैं…
इससे पहले चार और लोगों को पकड़ा जा चुका है…
जो हादसा कहा गया… अब मर्डर मिस्ट्री बन चुका है…
और जांच की ये डोर… अब जुबीन की सच्चाई तक जा पहुँचेगी…
Reported By – Jatin Sisodiya